उन्नाव: चाकू की नोक पर महिला के साथ वर्षों तक बलात्कार, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
उन्नाव: चाकू की नोक पर महिला के साथ वर्षों तक बलात्कार, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
उन्नाव, उत्तर प्रदेश – जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक 26 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद मुकीम नामक व्यक्ति ने कई वर्षों तक चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की है।
पीड़िता के अनुसार, उसके पति सोनू की मृत्यु 2020 में हो गई थी, जिसके बाद वह घरों में काम करके अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। इसी दौरान मिश्रा कॉलोनी, शुक्लागंज निवासी मोहम्मद मुकीम (आयु 40 वर्ष) उसे लगातार परेशान करने लगा। नवंबर 2022 की रात मुकीम जबरन उसके घर में घुस आया, उसके बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी और बलात्कार किया।
महिला का आरोप है कि यह सिलसिला कई बार दोहराया गया और इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। मुकीम ने उसे दवाइयां देकर गर्भपात कराया। एक बार एक बच्चे ‘साहिबे आलम’ का जन्म भी हुआ। जब पीड़िता ने मुकीम से शादी की मांग की तो उसने अलीशा अंसारी नामक एक महिला को थाने बुलवाया, जिसने खुद को वकील बताकर पीड़िता को धमकाया और कहा, “मैं तुझे नंगा करके पूरे क्षेत्र में घुमाऊंगी, जेल भिजवा दूंगी।”
पीड़िता का आरोप है कि अलीशा अंसारी ने गंगाघाट कोतवाली के दीवान योगेश को भी धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उनकी वर्दी उतरवा देगी। अलीशा पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाने और उगाही करने के भी आरोप लगे हैं।
यह मामला अब प्रदेश पुलिस और प्रशासन की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक, उन्नाव इस प्रकरण पर क्या कदम उठाते हैं और क्या आरोपी मोहम्मद मुकीम व अलीशा अंसारी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, जनपद उन्नाव से नफ़ीस खान की रिपोर्ट