
कुलपाहाड़ (महोबा)। पुलिस अधीक्षक श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद महोबा में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुलपाहाड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कुलपाहाड़ की पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा।
यह कार्रवाई 21 जुलाई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कुलपाहाड़ श्री अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक योगेश रावत एवं कांस्टेबल हवन कुमार शामिल रहे।
पुलिस टीम द्वारा की गई दबिश में ग्राम सुगिरा, थाना कुलपाहाड़ निवासी मनोज पुत्र जगदीश प्रजापति (उम्र 20 वर्ष) को बागौल तिराहा, थाना क्षेत्र कुलपाहाड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 198/2025, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मनोज पुत्र जगदीश प्रजापति, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सुगिरा, थाना कुलपाहाड़, जनपद महोबा।
पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक दिनेश सिंह
2. उपनिरीक्षक योगेश रावत
3. कांस्टेबल हवन कुमार
बरामदगी:
एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर
एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असलहों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।