उत्तर प्रदेशबुंदेलखंडमहोबाशिक्षा

“लक्ष्य निर्धारण कर योजनाबद्ध ढंग से करें अध्ययन” – कर्मयोगी संचारी रोग, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर मॉडल इंटर कॉलेज कनकुआ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रवीण कुमार

“लक्ष्य निर्धारण कर योजनाबद्ध ढंग से करें अध्ययन” – कर्मयोगी
संचारी रोग, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर मॉडल इंटर कॉलेज कनकुआ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महोबकंठ।
शासन द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, कनकुआ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी शैक्षिक पंचांग तथा जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रेमचंद यादव के निर्देशों के क्रम में किया गया।

मीडिया प्रभारी सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बुंदेलखंड के प्रख्यात पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी संतोष गंगेले ‘कर्मयोगी’ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि छात्र अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित कर योजनाबद्ध, अनुशासित एवं समयबद्ध तरीके से अध्ययन करें।

उन्होंने नशा, लापरवाह यातायात एवं अस्वच्छता के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि एक जागरूक नागरिक ही एक सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज की नींव रखता है। अपने प्रेरणास्पद संबोधन में उन्होंने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. सुनैना ने संक्रामक रोगों से बचाव हेतु व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवेश की साफ-सफाई और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता उषा देवी सरोज, शिखा राणा, पूनम यादव, प्रीति कन्नौजिया, रानी हिर्देश, ज्योति राजपूत, दीपेन्द्र सिंह एवं अंकित राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और नैतिकता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक आत्मसात किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button