उपखंड महोबा टाउन के लौड़ी तिराहा पर “मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर” का सफल आयोजन
प्रवीण कुमार

उपखंड महोबा टाउन के लौड़ी तिराहा पर “मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर” का सफल आयोजन
महोबा, 21 जुलाई 2025 — उपखंड महोबा टाउन क्षेत्र अंतर्गत उपकेंद्र पठा के लौड़ी तिराहा पर आज “मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर” का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की विभिन्न विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान प्रदान करना रहा। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी मौके पर ही दिए।
बिजली बिल में त्रुटि, अधिक बिलिंग, नाम व पता संशोधन जैसे अनेक मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और विभागीय पहल की सराहना की।
उपखंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु भटकना न पड़े और जनसहभागिता से बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।