उत्तर प्रदेशबुंदेलखंडमनोरंजनमहोबा

नगर पंचायत कबरई में बस स्टैंड और खेल मैदान निर्माण की मांग चेयरमैन राज किशोरी कुशवाहा ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

प्रवीण कुमार

नगर पंचायत कबरई में बस स्टैंड और खेल मैदान निर्माण की मांग
चेयरमैन राज किशोरी कुशवाहा ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

कबरई (महोबा)। नगर पंचायत कबरई की चेयरमैन श्रीमती राज किशोरी कुशवाहा ने कस्बे के विकास से जुड़ी एक महत्वपूर्ण मांग को लेकर जिलाधिकारी महोबा श्रीमती गजल भारद्वाज को एक औपचारिक पत्र सौंपा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने नगर में एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड एवं एक समर्पित खेल मैदान का निर्माण कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

चेयरमैन ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में नगर में बस स्टैंड की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं, युवाओं एवं स्कूली छात्रों के लिए खेलकूद की समुचित सुविधाओं का अभाव है, जिससे उनकी प्रतिभा को उचित मंच नहीं मिल पा रहा।

श्रीमती कुशवाहा ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि नगर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही बस स्टैंड एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो।

नगरवासियों ने भी चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button