भारी बारिश से फसलों को नुकसान : विधायक राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को भेजा पत्र, जल्द मिलने की करेंगे व्यक्तिगत भेंट
प्रवीण कुमार

भारी बारिश से फसलों को नुकसान : विधायक राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को भेजा पत्र, जल्द मिलने की करेंगे व्यक्तिगत भेंट
महोबा।
जनपद महोबा में बीते दिनों हुई लगातार तेज बारिश, बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस स्थिति को लेकर सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी जी ने किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी को पत्र प्रेषित कर तत्काल सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने का अनुरोध किया है।
विधायक श्री गोस्वामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण मेरे अन्नदाता भाइयों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, ऐसे में उन्हें तत्काल राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर महोबा के किसानों के लिए सहायता राशि स्वीकृत किए जाने हेतु आग्रह करेंगे।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनपद महोबा के अन्नदाता किसानों की खुशहाली एवं हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर हैं और हर संभव प्रयास करते रहेंगे।