मौदहा – बाबा कुँआ (अटल कूप) प्रांगण में पहुँचे एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सौंदर्यीकरण हेतु निधि से सहयोग का दिया आश्वासन
प्रवीण कुमार

मौदहा – बाबा कुँआ (अटल कूप) प्रांगण में पहुँचे एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सौंदर्यीकरण हेतु निधि से सहयोग का दिया आश्वासन
मौदहा नगर के मराठीपुरा स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल बाबा कुँआ (अटल कूप) का हाल ही में सम्पन्न जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बना रहा। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (MLC) एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर जी का पावन स्थल पर आगमन हुआ।
माननीय एमएलसी श्री सेंगर जी ने अटल कूप परिसर का गहन निरीक्षण किया तथा नवस्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं एवं भगवान शिवजी का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस पुण्यभूमि के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे निधि से सौंदर्यीकरण कराए जाने का आश्वासन भी समिति को दिया।
उनके इस भावपूर्ण सहयोग और संवेदनशीलता के लिए क्षेत्रीय जनता एवं आयोजन समिति ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस विशेष अवसर पर भाजपा मौदहा नगर मंडल अध्यक्ष श्री अनूप सिंह जी, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवेन्द्र सिंह शिवाजी, श्री आकाश त्रिपाठी जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक रीति से किया गया।
यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और जनसहभागिता का एक अनुपम उदाहरण बना, जिसकी प्रशंसा जनसामान्य द्वारा की जा रही है।