एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर का युवाओं के साथ संवाद
प्रवीण कुमार

एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर का युवाओं के साथ संवाद
हमीरपुर, सुमेरपुर।
जिला हमीरपुर के सुमेरपुर में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री जितेंद्र सिंह सेंगर जी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री घनश्याम शाही, भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष श्री सुनील पाठक एवं अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करते हुए वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री जगत राज प्रजापति जी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
संचालन श्री अभय सिंह जी ने कुशलता के साथ किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता देखने को मिली, जिससे माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर उठा।