खुदागंज, शाहजहांपुर – 24 अप्रैल 2025 भारत परिषद भ्रष्टाचार विरोधी संगठन ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज
खुदागंज, शाहजहांपुर – 24 अप्रैल 2025
भारत परिषद भ्रष्टाचार विरोधी संगठन ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज
आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को भारत परिषद (भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन) के बैनर तले खुदागंज, शाहजहांपुर में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चन्द्र भूषण पाण्डेय (पूर्व न्यायाधीश एवं विधि सलाहकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश) एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजीत कुमार सिंह के निर्देशानुसार हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष बरेली युवा प्रकोष्ठ सैय्यद अज़हर उस्मान ने किया।
कैंडल मार्च की शुरुआत पक्का तालाब स्थित शहीद ठाकुर रोशन सिंह जी की प्रतिमा से हुई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “भारत माता की जय” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। पाकिस्तान सरकार को “बेकार और सड़ी-गली” करार देते हुए लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस मार्च का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बाईसारण घाटी में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध जताना था। इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए। सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।
मार्च में शामिल प्रमुख लोगों में सैय्यद अज़हर उस्मान (मंडल अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ बरेली), सैफ अली (मंडल सोशल मीडिया प्रभारी), मो. फुरकान (जिला सोशल मीडिया प्रभारी शाहजहांपुर), शहजाद रसूल एवं सिराजुद्दीन (वरिष्ठ कार्यकर्ता), मोहसिन, रामगोपाल वर्मा, सिंटू सिंह, रोहित शर्मा, मो. रियाज, आज़म, समद, अभिषेक जैन, नैमिस रस्तोगी, नरेश कश्यप आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह आयोजन न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रतीक था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और जागरूकता का संदेश भी था।