श्रीमती गजल भारद्वाज ने जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया
श्रीमती गजल भारद्वाज ने जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
नवागत जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज ने आज सायं 7 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर अपने पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। 2016 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीमती भारद्वाज इससे पूर्व उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर कार्यरत थीं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर किए और अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आमजन को मिलने वाली सभी सुविधाएं और लाभ लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
जिलाधिकारी ने जनपद में विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित सभी विकास परियोजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री शिशिर कुमार, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री मोईनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी सदर श्री जितेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री देव कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।