नगर पालिका द्वारा नगर में नि:शुल्क जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ
नगर पालिका द्वारा नगर में नि:शुल्क जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ
जुगल किशोर द्विवेदी
चरखारी महोबा । वर्तमान में लू के प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी डा. प्रदीप कुमार व अधिषाशी अधिकारी अमरजीत के निर्देशन में वरिष्ठ लिपिक अय्यूब खां की निगरानी में तहसील परिसर, रामनगर में यात्री प्रतीक्षालय के पास, पालिका कार्यालय के सामने, गोवर्धन पार्क, पं0 दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, मण्डी तिराहा, सूपा चुंगी, आदि स्थानों पर नगरपालिका द्वारा निः शुल्क जल सेवा प्याऊ शुभारंभ किया गया जिस से इस गर्मी में आम जनमानस, राहगीरो को शुद्ध ठंडा पानी से अपनी प्यास बुझा सके ।