समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- “महाकुंभ में सरकार का मिस मैनेजमेंट उजागर”

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- “महाकुंभ में सरकार का मिस मैनेजमेंट उजागर”

प्रयागराज, 19 अप्रैल 2025 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद और जातीय तनाव को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” की नीति पर चल रही है और अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटें मिल जातीं तो आज देश की सड़कों पर राइफलें और तलवारें लहरा रही होतीं।

रविवार को प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए श्री यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा एक घोर अहंकारी पार्टी है और उसकी सरकार भी उसी अहंकार में डूबी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस इंतजाम नहीं किए, सिर्फ अपने प्रचार में लगी रही। उन्होंने समाजवादी पार्टी की 2013 की महाकुंभ व्यवस्था को याद करते हुए कहा कि उस समय हर स्तर पर बेहतर प्रबंध किए गए थे।

श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार को समय-समय पर सुझाव दिए गए, लेकिन उसने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इसके चलते महाकुंभ में भगदड़, हादसे और अव्यवस्थाएं सामने आईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े और प्रचार करने में लगी रही। संगम नोज पर हुई भगदड़ की सच्चाई छिपाई गई, मृतकों की सही संख्या नहीं बताई गई, और उनके अंतिम संस्कार तक नहीं हो सके।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दिनभर घटना को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने कब निजी वाहनों को व्यावसायिक उपयोग की अनुमति दी, और किस आधार पर कहा गया कि छात्रों को मोटरसाइकिल से रोजगार मिला।

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन भाजपा सरकार की विफलताओं का उदाहरण बन गया है। उन्होंने कहा कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दर्जनों आईपीएस अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अपील करनी पड़ी, यह दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह असफल रही।

उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था, रोजगार, दलित और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुलिस सेवा ‘डायल 100’ को बर्बाद कर दिया है, गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही, और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दलित व महिला अत्याचार हो रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कोई कपड़े पहनने से योगी नहीं होता, विचार और आचरण से योगी बनते हैं।” उन्होंने भाजपा नेताओं को स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण से सीखने की सलाह दी।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री किरनमय नंदा, श्री राजेन्द्र चौधरी, सांसद एसपी सिंह पटेल, विधायक आरके वर्मा, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तिखार हुसैन, गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव और यमुनापार अध्यक्ष पप्पू निषाद सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!