कबरई पुलिस को बड़ी सफलता – अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कबरई पुलिस को बड़ी सफलता – अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण और अवैध शस्त्रों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कबरई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान विशालनगर कस्बा क्षेत्र में चन्द्रावल रोड, गंगा मइया गौशाला के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मुमताज सौदागर पुत्र रमजानी, निवासी मोहल्ला इन्द्रानगर, थाना कबरई, जनपद महोबा के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने बरामद शस्त्र व कारतूस के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कबरई में मुकदमा अपराध संख्या 122/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे –

1. व0उ0नि0 मलखान सिंह

2. उ0नि0 अनुज कुमार सिंह

3. हे0का0 अरविन्द कुमार

 

जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!