नगरों में पार्किंग बना चुनौती, सीएम योगी ने दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश
नगरों में पार्किंग बना चुनौती, सीएम योगी ने दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश
लखनऊ।
प्रदेश के नगरों में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पार्किंग व्यवस्था को मांग, स्थान और समय के अनुसार सुव्यवस्थित किया जाए। साथ ही, पार्किंग शुल्क में एकरूपता होनी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रम या असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि के लिए मासिक पास की सुविधा शुरू की जाए जिससे उन्हें बार-बार शुल्क न देना पड़े और व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि इस प्रकार की शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री का यह रुख प्रदेश में पार्किंग से जुड़ी अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।