द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न
कानपुर। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन, कानपुर नगर की मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश डी. यादव के निर्देशानुसार किदवई नगर स्थित श्री श्याम ओम मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू यादव ने की।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उमेश पांडेय तथा मंदिर के आचार्य गुरु, अलख अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर अजय गिरी विमलानंद सरस्वती महाराज जी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उमेश पांडेय ने बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों को संगठन के मुख्य उद्देश्यों एवं कार्य प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने आग्रह किया कि अगली बैठक में संगठन की सदस्य संख्या में और वृद्धि होनी चाहिए, ताकि संगठन को और अधिक मजबूती मिल सके।
बैठक में कानपुर नगर सदर तहसील अध्यक्ष विनय पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी. यादव द्वारा साझा किए गए संगठन के नियमों से सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सदस्य अनुशासित रहते हुए सक्रिय रूप से संस्था के हित में कार्य करें। व्हाट्सएप ग्रुप में केवल संस्था से संबंधित पोस्ट ही की जाएं तथा सभी सदस्य अपनी प्रोफाइल फोटो में संस्था का लोगो लगाएं। नियमों का उल्लंघन करने वाले सदस्यों को 15 दिनों के लिए ग्रुप से हटाने की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों में संतोष चौरसिया, विकास यादव, गोपीनाथ साहू, शैलेंद्र पांडेय, के.के. गुप्ता, सी.के. सिंह, राकेश शर्मा, गौरव शर्मा, सनी कुमार, अरविंद कुमार यादव, किशु गिरी, सुमित कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के समापन पर संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।