सोशल मीडिया पर चरखारी पुलिस की पेनी नजर
सोशल मीडिया पर चरखारी पुलिस की पेनी नजर
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
चरखारी महोबा । चरखारी कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा । गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल पाए गए व्यक्तियों का रिकॉर्ड थाने में रखा जाएगा, पुलिस अधीक्षक पलास बंसल व अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के निर्देशन में कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा । सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए अलग सेल बनाई गई है। आपत्तिजनक व भ्रामक सामग्री पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई होगी। अभी हाल में एक युवक द्वारा सम्मानित समाज सुधारक व्यक्ति के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर उपरोक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए कठोरतम धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही अमल में लाई गयी है, उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है । सीओ रविकान्त गौड़ ने कहा कि इस प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करना अपराध की श्रेणी में आता है तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है। चरखारी पुलिस आम जनमानस से अनुरोध करती है कि इस प्रकार का वीडियो प्रसारित करने से बचें अन्यथा कि स्थिति में उ0 प्र0 नई सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।