तहसील परिसर में शीतल पेय जल टंकी का हुआ शुभारंभ
तहसील परिसर में शीतल पेय जल टंकी का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट-जुगल किशोर
चरखारी महोबा । गर्मी को देखते हुए राजस्व विभाग स्टाफ की तरफ से किसान भाइयों व आम जनमानस के लिए शीतल पेय जल टंकी का शुभारंभ किया गया। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी तेज हो गई है। ऐसे में तहसील आने वाले किसानों व आम जनमानस को ठंडे पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा । खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले किसानो को राहत मिलेगी। सहीम लेखपाल ने बताया कि उपजिलाधिकारी डा0 प्रदीप कुमार के निर्देशन में राजस्व विभाग स्टाफ की तरफ से शुद्ध शीतल पेय जल टंकी का शुभारंभ किया गया है जिसेसे तहसील परिसर में ग्रामीण व नगर क्षेत्र से आने वाले लोगों को पीने के लिए शुद्ध व ठंडा पानी मिल सके।