जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ से वंचित करने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही…एमएलसी जितेन्द्र सिह सेंगर

जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ से वंचित करने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही…एमएलसी जितेन्द्र सिह सेंगर

रिपोर्ट-जुगल किशोर

चरखारी महोबा) कल शाम प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गांव चलो अभियान के अंतर्गत खरेला मंडल के ग्राम ग्योडी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष/ सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र वासियों का कुशलक्षेम जाना तथा घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी एवं विकासपरक योजनाओं की जानकारी जन–जन तक पहुंचाते हुए ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया ग्रामीणों के कुछ समस्याओं से अवगत कराने पर एम एल सी ने तत्काल संबंधित अधिकारी से वार्ता की और समाधान के निर्देश दिए l कहा कि अंत्योदय से विकसित भारत की यात्रा ही हमारी पार्टी का ध्येय है जिसकी प्राप्ति हेतु हम सभी कार्यकर्ता जनविश्वास की नींव को निरंतर मजबूत करते रहेंगे। एम एल सी जितेन्द्र सिंह सैंगर के
साथ में मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रकाश शुक्ल,जिला मंत्री रोशन सिंह जिला आई टी सेल संयोजक सुनील सिंह सेंगर , मंडल महामंत्री अशोक सिंह ,मंडल मंत्री पदम सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र पचौरी ,मंडल मीडिया प्रभारी आर्यन , मंडल सोशल मीडिया प्रभारी ईशांत सिंह , पूर्व प्रधान बलराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह , शक्ति केंद्र संयोजक बृजेश सिंह एवं कुंवर बहादुर कुशवाहा, ग्राम वासी/कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
ग्रामीणों ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!