स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी प्रतिनिधि परिषदीय स्कूल में प्रवेश को लेकर छात्र छात्राओं के साथ में शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया साथ ही ग्रामीणों को बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने के लिए जानकारी दी बुधवार को विकास खंड पनवाड़ी के न्याय पंचायत एनपी आरसी भरवारा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय जामुनपुरा द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई रैली को उच्च प्राथमिक विद्यालय भरवारा प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुरू किया गया इसके बाद रैली बस स्टेंड मडियापुरा कंचन पुरा मढ़ा मंदिर नारियापुरा निवारापुरा में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गलियों में खेल रहे बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया रैली में बच्चों ने शिक्षा संबंधी स्लोगन लेकर स्कूल चलो अभियान संबंधी नारों का उच्चारण करते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उनके अभिभावकों तथा माता-पिता से मिलकर शीघ्र ही प्रवेश लेने के लिए कहा साथ साथ विद्यालय की ओर दी जा रही सुविधाओं जैसे डीबीटी के माध्यम से 12 सौ रुपये उपलब्ध कराना, बच्चों को एमडीएम, निश्शुल्क पुस्तकें, विद्यालय में पुस्तकालय एवं खेलने की सुविधा के साथ-साथ कंप्यूटर तथा विज्ञान सीखने की उच्च गुणवत्ता युक्त सुविधाओं के विषय ग्रामीणों को जागरूक किया गया प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र तिवारी ने बताया कि शिक्षित व्यकि्त कभी भूखा नहीं रह सकता, जबकि अशिक्षित व्यकि्त दिनभर पसीना बहाने के बाद भी दो वक्त की रोटी की ठीक से इंतजाम नहीं कर पाता है कंपोजिट कन्या प्राथमिक विद्यालय भरवारा के प्रधानाध्यापक अरविंद्र तिवारी ने बताया की विद्यालय हमेशा उच्च गुणवत्ता युक्त एवं समसामयिक सरोकारों से संबंधित शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है विद्यालय में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है इस मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र तिवारी अरविंद्र तिवारी नारायणदास नीलोफर दीप्ति ममता सुमन रामकुमारी जयप्रकाश वंदना साहू अभिलाषा समीक्षा रचना साहू जयचंद्र राजपूत शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल रहे