तहसील सभागार में हुई ट्रेक्टर की खुली बोली- तहसीलदार
तहसील सभागार में हुई ट्रेक्टर की खुली बोली- तहसीलदार
प्रवीण कुमार
चरखारी महोबा ।उपजिलाधिकारी डा0 प्रदीप कुमार के आदेश पर नीलामी अधिकारी तहसीलदार रामानंद मिश्रा ने बाकीदार बालादीन पुत्र रामदीन निवासी मु०-शेखनफाटक चरखारी व रामप्रकाश चौबे पुत्र हरदयाल निवासी मु०-धनुषधारी, चरखारी के ट्रेक्टर वाहन सं०-यू०पी095-सी-5097 की नीलामी तहसील सभागार में संपन्न कराई गई,
तहसीलदार रामानंद मिश्रा ने बताया कि नीलामी में सर्वोच्च बोलीदाता भागवली पुत्र दीनदयाल निवासी टिलवापुरा ने सर्वाधिक बोली 88000 रु लगाई गई, सर्वाधिक बोली कर्ता से तत्काल बोली गई धनराशि के रूप में 25 प्रतिशत 25000 रुपये नकद जमा कराया गया तथा पूर्व में जमा 1500 रु जमानत राशि कुल 26500 रुपया जमा किया गया शेष धनराशि 15 दिन के अन्दर जमा करना होगा। यदि शेष धनराशि बोलीकर्ता के द्वारा समय के अन्दर जमा न होगी , तो जमा धनराशि राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर ली जायेगी ।