मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP-AGREES प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP-AGREES प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग’ (UP-AGREES) प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस परियोजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद उन्नाव में कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया। यह प्लांट राज्य में औद्योगिक विकास को गति देगा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “UP-AGREES प्रोजेक्ट के माध्यम से अन्नदाता किसानों की आय में वृद्धि होगी। इससे उनके परिवारों का जीवन खुशहाल बनेगा और उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और यह परियोजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर कृषि, उद्यमिता और औद्योगिक विकास से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों और युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।