उन्नाव: ई रिक्शा चालक नरेश कुमार को गवाही देना पड़ा भारी, ट्रैक्टर मालिक ने घर में जाकर दी धमकी
उन्नाव: ई रिक्शा चालक नरेश कुमार को गवाही देना पड़ा भारी, ट्रैक्टर मालिक ने घर में जाकर दी धमकी
उन्नाव, 31 दिसंबर 2024: जिला उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के ग्राम अनंत खेड़ा निवासी ई रिक्शा चालक नरेश कुमार को गवाही देने के कारण गंभीर धमकी का सामना करना पड़ा। घटना 7 दिसंबर 2024 की शाम की है, जब नरेश कुमार अपने ई रिक्शा पर हरिशंकर को बैठाकर रुपऊ बीज लेने जा रहा था। इस दौरान, अगवार बीर बाबा मंदिर के पास विमल कुमार, जो एक ट्रैक्टर चालक है, ने अपनी तेज गति और लापरवाही से ट्रैक्टर को विपरीत दिशा में चलाते हुए नरेश कुमार के ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई रिक्शा पलट गया और हरिशंकर को गंभीर चोटें आईं।
इस घटना के बाद, हरिशंकर ने नरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें ट्रैक्टर नंबर UP35AM5866 का उल्लेख किया गया।
लेकिन, 31 दिसंबर 2024 को जब विमल कुमार और उसके साथी ने नरेश कुमार के घर में घुसकर टूटे हुए ई रिक्शा का फोटो खींचा, तो उसने नरेश कुमार को गालियाँ देते हुए धमकी दी। धमकी दी गई कि अगर नरेश कुमार ने गवाही दी तो उसे जान से मार डाला जाएगा।
नरेश कुमार ने इस गंभीर धमकी के बाद पुलिस अधीक्षक उन्नाव को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। अब यह देखना है कि पुलिस अधीक्षक उन्नाव इस मामले में संज्ञान लेकर थाना माखी प्रभारी को जांच और उचित कार्रवाई के आदेश देते हैं या नहीं।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल जनपद उन्नाव से नफीस खान की रिपोर्ट