सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती
*सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती*
चरखारी ( महोबा ) चरखारी नगर एवं क्षेत्र में सरकारी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के मौके पर झंडा फहराते हुए गोष्ठीयां आयोजित की गई, जिसमें चरखारी सिविल जज जू .डि. अमरीश कुमार की अध्यक्षता में न्यायालय के कर्मी एवं अधिवक्ता और समाजसेवियों की उपस्थिति में देश की दोनों महान विभूतियों के जन्मदिवस पर उनके जीवन दर्शन और सिद्धांत पर उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर देश को गति प्रदान करने की बात कही, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिविल जज जूनियर डिवीजन अमरेश कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमे उनके सिद्धांतों पर चलकर इस माहौल में एक प्रेरणा लेना चाहिए, ये महापुरुष हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन आदर्शों पर चलकर ही देश को शांति एवं प्रगति के रास्ते से आगे बढ़ाया जा सकता है, अधिवक्ता मदन सिंह राठौड़, हरीश दिहुलिया, राहुल मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ताओं , महेंद्र यादव वीरेंद्र पाल सिंह ,दिनेश सक्सेना आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों महान आत्माओं के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को अपना कर देश में फैली बुराइयों को मिटाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद यूनुस खान ने किया।