आइरा प्रेस क्लब ने कानपुर के बाकरगंज में जागरूकता अभियान चलाया
*आइरा प्रेस क्लब ने कानपुर के बाकरगंज में जागरूकता अभियान चलाया*
*नफीस खान*
देश की सेवा की या भी है एक पहचान
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जागो मतदाता आने वाली 20 तारीख को आपकी एक अच्छी सोच आप का मतदान जो देश हित के कार्य करें उस नेता को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं और अपने घरों से निकलकर मतदान करें
आज कानपुर बाकरगंज चौराहे पर मतदाता को जागरूक करने का अभियान चलाया गया
इस साल 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और 18 वीं विधानसभा गठित करने की तैयारी कर रहे हैं गणतंत्र का अर्थ होता है हमारा संविधान हमारी सरकार हमारा कर्तव्य हमारा अधिकार और यह सब मिलता है मतदान से या पूर्व तब होता है जब कम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तो एक अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना अधिकार पाने के लिए देश प्रदेश क्षेत्र विकास के लिए हमारा कर्तव्य है कि हम आने वाली 20 तारीख को मताधिकार का प्रयोग करके इमानदारी प्रत्याशियों को वोट करके राज हित में अपना निवारण करें
फैसल आयात शकील अहमद ने कानपुर की जनता से कहा मतदान जरूर करें मतदान करना आम नागरिकों का अधिकार है इस कार्यक्रम में सारे पत्रकार भाई कार्यक्रम में मौजूद रहे