बीजेपी और मोहन भागवत पर बरसे-सजीव कुमार सिंह

बीजेपी और मोहन भागवत पर बरसे-सजीव कुमार सिंह।
___________________________________________
बीजेपी और आएसएस बर्बादी का दुसरा नाम-सजीव कुमार सिंह।
___________________________________________
बीजीपी और मोहन भागवत के मुंह में राम बगल में छुड़ी रहती है‌-सजीव कुमार सिंह।
___________________________________________

संजीव कुमार सिंह ,राष्ट्रीय नेता ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ,आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक ,लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे और सुप्रीमकोर्ट के मशहूर वकील ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे कांग्रेस नेतागणों व कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ गाँव गांव व शहर शहर मे जनसम्पर्क अभियान चलाये है। अभी प्रयाग राज और सुल्तानपुर मे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी जी और प्रदेष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने कार्यकर्ताओं को ट्रैनिग दिए हैं। सभी चुनाव प्रचारकों को उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों मे भेजे हैं।
सजीव कुमार जी ने कहा है कि जनसम्पर्क मे लोगों ने बताया कि योगी और मोदी से सभी जाती धर्म के लोग दुःखी हैं। योगी और मोदी ने उत्तरप्रदेश और पूरे देश को बर्बाद किया है। घोंटालेबाज बीजेपी और इसके मंत्री नेता अफसर आम जनता को सिर्फ परेशान करने मे लगे है।इन्होने भगवान राम मंदिर के पैसे कि भी लूट की हैं। कहा है कि ज़मीन खरीद घोटाला,और चंदा तक खा गए।बीजेपी ने राम मंदिर का कोई शुरू से नहीं किया है सिर्फ वोट लिए हैं। बताया कि जब राजीव गाँधी जी थे तो काफी हुए राम मंदिर का ताला भी उम्होने खुलवाया। तब पूजा अर्चना शुरू हुई थी। कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मंदिर के पक्ष मे हमेशा से थी और ऐसा ही हुआ। बीजेपी ने कुछ नहीं किया । बीजेपी ने सिर्फ दंगा फसाद करवाके वोट लिए। बीजेपी हिन्दू को हिन्दू से एक जात को दूसरे जात से लडाती है।और फायदा उठाती है। कांग्रेस ने ही विकास किए है और करेगी । उत्तरप्रदेश को कांग्रेस ही उत्तम प्रदेश बनाएगी। और कहा है कि
भारत के अगले प्रधानमंत्री उम्मीदवार संजीव कुमार सिंह जी ने कहा कि बीजीपी और मोहन भागवत के मुंह में राम बगल में छुड़ी रहती है‌। बीजेपी और आएसएस बर्बादियों का दुसरा नाम है। उत्तरप्रदेश में चुनाव में जनता को काँग्रेस को जिताना है। तभी सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास का शंखनाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *