हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठवें और जिले में अव्वल रहे अभय प्रताप सिंह ने बढ़ाया जनपद का मान
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठवें और जिले में अव्वल रहे अभय प्रताप सिंह ने बढ़ाया जनपद का मान
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
चरखारी ( महोबा) शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया। हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र अभय प्रताप सिंह ने 600 मैं 582 अंक प्राप्त करके प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करके विद्यालय के साथ जनपद महोबा का भी मान बढ़ाया, भैया अभय प्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधुओं को दिया। इसके साथ जिले की घोषित टॉप 10 सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के पांच छात्रों आलोक राजपूत ने दूसरा ,विजय नामदेव ने चौथा, महेंद्र ने पांचवा और आयुष कुमार ने नौवा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा भूमिका राजपूत ने जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, प्रबंधक रमेश दीक्षित , कोषाध्यक्ष चतुर सिंह , और विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।