हाईस्कूल में सत्यम और इण्टर में दिव्यांशी अव्वल

हाईस्कूल में सत्यम और इण्टर में दिव्यांशी अव्वल

रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी

*महोबकंठ (महोबा)।* पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ का हाईस्कूल और इण्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। हाई स्कूल में सत्यम राजपूत ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया तो 82 प्रतिशत अंकों के साथ पुष्पेन्द्र दूसरे एवं 81 प्रतिशत अंकों के साथ रागनी भास्कर तीसरे स्थान पर रहीं ।इसी तरह इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 81प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी चतुर्वेदी पहले स्थान पर रही जबकि आरती देवी दूसरे और शिवांगी भास्कर तीसरे स्थान पर रही जबकि मानविकी वर्ग में वर्षा अहिरवार प्रथम,आशीष कुशवाहा दूसरे और मोनू तीसरे स्थान पर रहे।संस्था प्रधानाचार्य भानु प्रताप ने बताया कि छात्रों की तुलना छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।विद्यालय परिवार ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संस्था के मीडिया प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि दोनों ही टॉपर सामान्य परिवार से हैं जिन्होंने अथक परिश्रम और कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। हाई स्कूल टॉपर सत्यम के पिता किसान हैं तो इंटर टॉपर दिव्यांशी महोबकंठ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द चतुर्वेदी की सुपुत्री हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रवक्ता उषा देवी, शिखा राणा, पूनम यादव और डॉ सुनैना ने उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!