पनवाड़ी में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला दहन
पनवाड़ी में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला दहन
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी (महोबा): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज पनवाड़ी कस्बे में हिंदूवादी संगठनों और समाजसेवियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए जुलूस निकाला।
प्रदर्शनकारी ठाकुरपुरा मेन बाजार से होते हुए शेखनपुर, तिवारीपुर, रविदास मंदिर मार्ग से बस स्टैंड तेगला पहुंचे। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए गए और पाकिस्तान का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने धर्म पूछ कर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता पर हमला बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है, जिसकी गूंज विश्वभर में सुनाई दे रही है।
इस अवसर पर रामजी दुबे, जितेंद्र परिहार, विक्रम यादव, अमन शर्मा, पुष्पेंद्र सैनी, पंकज उपाध्याय, जितेंद्र दीक्षित, सत्यम ठाकुर, रवि राजपूत सहित कई संगठन कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। सभी ने एक स्वर में सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की।