उर्मिल बाँध दौरा: मंत्रीजी ने की औपचारिकता पूरी, अवैध कटान पर चुप्पी

उर्मिल बाँध दौरा: मंत्रीजी ने की औपचारिकता पूरी, अवैध कटान पर चुप्पी

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

चित्रकूट। माननीय जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह का बहुप्रतीक्षित उर्मिल बाँध दौरा सम्पन्न हुआ। दौरे के दौरान मंत्रीजी ने बाँध की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त कीं। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने उस अहम स्थान को नजरअंदाज कर दिया जहाँ मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा अवैधानिक रूप से लगभग 15 मीटर लंबा तटबंध खोद डाला गया है।

स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों के अनुसार, इस अवैध कटान ने बाँध की संरचनात्मक मजबूती को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और यह किसी भी समय एक बड़े संकट को जन्म दे सकता है। इसके बावजूद मंत्रीजी ने इस मुद्दे पर न तो कोई निरीक्षण किया, न ही कोई टिप्पणी दी, जिससे जनता में गहरी निराशा फैल गई है।

जनता का कहना है कि ऐसे ‘रश्मि दौरे’ केवल औपचारिकता निभाने और जनता के धन की बर्बादी भर हैं, जिनका असल समस्याओं से कोई सरोकार नहीं होता। इन दौरों में नेताओं के मौज-मस्ती और खानापूर्ति के अलावा कुछ हासिल नहीं होता।

प्रश्न यह उठता है कि जब जनता की सुरक्षा से जुड़े इतने गंभीर मामलों पर भी चुप्पी साध ली जाती है, तो फिर ऐसे दौरों का क्या औचित्य रह जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!