सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त: स्ट्रीट डॉग्स की समस्या का स्थायी समाधान करें, बरसात से पहले ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त हो
सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त: स्ट्रीट डॉग्स की समस्या का स्थायी समाधान करें, बरसात से पहले ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त हो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्ट्रीट डॉग्स के काटने की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस गंभीर समस्या का स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों को बरसात के पहले ड्रेनेज व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए समय रहते नालों की सफाई, मरम्मत और आवश्यकता होने पर नए नालों का निर्माण कराया जाए।
सीएम योगी ने नगर निकायों में मैनपॉवर की कमी को भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने आदेश दिया कि जहां भी पद रिक्त हैं, वहां तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। आउटसोर्सिंग से तैनाती की आवश्यकता होने पर भी कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का उद्देश्य शहरी जीवन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और जनहितकारी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।