विधान परिषद कार्यालय में बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
विधान परिषद कार्यालय में बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
लखनऊ: विधान परिषद कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मा. सभापति कुं. मानवेंद्र सिंह जी ने की। बैठक में मा. कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में बजट सत्र की कार्यवाही और जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिले।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है और बजट सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जो प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।