लेखपाल पर दर्ज एफआईआर को लेकर राठ तहसील में लेखपाल संघ ने बैठक कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
लेखपाल पर दर्ज एफआईआर को लेकर राठ तहसील में लेखपाल संघ ने बैठक कर एसडीएम को दिया ज्ञापन।
हमीरपुर जनपद की राठ तहसील में आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की आपात बैठक अजय कुमार संयोजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कहा गया कि, एक लेखपाल को फर्जी तरीके से फंसाए जाने की साजिश की गई है। मंगलवार को लेखपाल संघ की आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने कहा की थाना जरिया के इंदरपुरा गांव निवासी कमलेश कुमार चतुर्वेदी लेखपाल जो कि, बागीपुरा इंचार्ज व सैना क्षेत्र में कार्यरत है। कहा कि, 5 जून की सुबह क्रिकेट मैच खेलने के दौरान बाइक चोरी के विवाद में इंदरपुरा गांव में मारपीट व फायरिंग की घटना हुई थी । जिसमें राजकुमार के द्वारा लेखपाल कमलेश कुमार चतुर्वेदी को नामित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कहा कि, जबकि लेखपाल उस समय घटनास्थल पर ना हो कर अपने कार्य क्षेत्र में था। फर्जी तरीके से फंसाए जाने की बात कहते हुए कहा कि शीघ्र ही लेखपाल कमलेश कुमार चतुर्वेदी का एफआईआर से नाम अलग किए जाने की मांग की है। 7 दिन में यदि इनका नाम अलग नहीं हुआ था तो लेखपाल संघ आंदोलन कर कार्य बहिष्कार करेगा। लेखपाल संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच कराते हुए उक्त लेखपाल का नाम अलग कराए जाने की मांग की है।