हिन्दुवादी संगठनों ने फूंका पाक पीएम का पुतला
हिन्दुवादी संगठनों ने फूंका पाक पीएम का पुतला
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
खरेला (महोबा) 26 अप्रैल। कश्मीर में आतकंवादियों द्वारा हिन्दुओं का चुन चुनकर किए गए नरसंहार पर आक्रोशित हिन्दुवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल ने आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरूद्ध जमकर नारे बाजी करते हुए पाकिस्तान के प्रधनमन्त्री का पुतला फूंका। बताते चलें कि विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में देशभर से गए सैलानियों को मुस्लिम आतंकवादियों ने धर्म पूछंकर जिस तरह से उनका नरसंहार किया है उससे हिन्दु समुदाय का खून खोला है तथा एक ओर जहां सोशल मीडिया पर इसका विरोध दर्ज हुआ है वहीं अब हिन्दुवादी संगठन सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का विरोध पर उतरे हैं। कस्बा खरेला में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री संदीप सिंह व बजरंग दल के जिला मिलन केंद्र प्रभारी शरद पचौरी के नेतृत्व में सोम मंगल गेस्ट हाउस में एकत्रित होकर पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए और जय श्री नारे लगाते लगाए और खरेला के मुख्य बस स्टैंड में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना खरेला सतपाल सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय सहित जिला मुख्यालय व थाना खरेला का भारी फोर्स सुरक्षा घेरे में चला दिखाई दिया। इस मौके पर भारी संख्या में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।