एसडीएम ने किया गेहूं खरीद का औचक निरीक्षण
एसडीएम ने किया गेहूं खरीद का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
चरखारी (महोबा) महोबा जनपद की तेजतर्रार जिला अधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने चरखारी तहसील क्षेत्र गेहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने मंडी समिति चरखारी, क्रय विक्रय धनुषधारी सहकारी समिति के गेहूं खरीद केंद्र पर वाट, वारदाना, आदि का निरिक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी पीसीएफ, मंडी समिति से प्रभारी से किसानों के गेहूं तुलाई , वारदाना, पंजीकरण की जानकारी ली।
वहीं एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने किसानों के लिए छाया, पेयजल की व्यवस्था रखने के लिए गेहूं खरीद केंद्र ही रखने के निर्देश दिए वहीं कहा कि
इस मौके पर मंडी सचिव राघवेन्द्र चतुर्वेदी,क्रय विक्रय सहकारी समिति सचिव लालू राम विश्वकर्मा, सचिव पीसीएफ हरीविलाश वर्मा,अध्यक्ष पचम सिंह परमार, आदि मौजूद रहें।