कस्बा पनवाड़ी में ग्राहक सेवा केंद्रों पर मची धांधली जमा-निकासी पर वसूले जा रहे ओवर पैसे
कस्बा पनवाड़ी में ग्राहक सेवा केंद्रों पर मची धांधली
जमा-निकासी पर वसूले जा रहे ओवर पैसे
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी (महोबा) कस्बे पनवाड़ी में संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों (CSC) में इन दिनों जमकर धांधली चल रही है। खाताधारकों से पैसा जमा करने और निकालने पर निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। इससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र संचालक बैंकिंग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई मामलों में सौ रुपये निकालने पर दस रुपये तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है। वहीं जमा करते समय भी तय दर से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे केंद्र संचालकों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।