श्रीनगर (महोबा) बोर्ड परीक्षा परिणाम: छात्रों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
श्रीनगर (महोबा) बोर्ड परीक्षा परिणाम: छात्रों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
रिपोर्ट-जुगल किशोर
आज घोषित हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में श्रीनगर क्षेत्र के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में ब्रह्मानंद एजुकेशन एकेडमी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्नेहा ने 93.83%, रागिनी ने 92.16% और अंजली विश्वकर्मा पुत्री श्री दिलीप विश्वकर्मा (पत्रकार) ने 86.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगाए।
इंटरमीडिएट वर्ग में भी छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की।
ब्रह्मानंद एजुकेशन एकेडमी के उपेंद्र देव पटेरिया ने 85%, राज राठौर ने 84.4% और प्रखर त्रिपाठी ने 83% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के छात्र कपिल पटेरिया ने हाईस्कूल में 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम ऊँचा किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और उज्जवल भविष्य की कामना की।