जनपद बाँदा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

जनपद बाँदा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

बाँदा। जनपद बाँदा के विकास भवन स्थित रानी दुर्गावती सभागार में आज वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति माननीय श्री पवन सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, प्राथमिकताएं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता महोबा जनपद के एमएलसी माननीय श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने की। इस दौरान विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर मा० सदस्य श्री विक्रांत सिंह (रिशु), मा० विधायक श्रीमती ओम मणि वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य जिले के समग्र विकास को गति देना एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय बनाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!