चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत का कुलपहाड़ नगर में सम्माननीय रविन्द्र उपाध्याय जी के आवास पर सद्भावना भेंट
चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत का कुलपहाड़ नगर में सम्माननीय रविन्द्र उपाध्याय जी के आवास पर सद्भावना भेंट
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा के अंतर्गत कुलपहाड़ नगर में स्थित वरिष्ठ नागरिक आदरणीय रविन्द्र उपाध्याय जी के आवास पर चरखारी विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने उपाध्याय जी तथा उनके परिवारीजनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना।
विधायक जी की इस सद्भावना मुलाकात ने क्षेत्रवासियों में सकारात्मक संदेश दिया और समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर कुलपहाड़ नगर के चेयरमैन श्री वैभव अरजरिया जी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें श्री अनुपम शुक्ला जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री पुष्पेंद्र मिश्रा जी, श्री पवनसुत खरे जी, श्री धर्मेंद्र यादव जी एवं श्री अशोक नामदेव जी शामिल रहे।