समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
दिनांक: 16 अप्रैल 2025, भुवनेश्वर (उड़ीसा)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा शासन में देश में गैर-बराबरी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे आम जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए निरंतर नए-नए फैसले ले रही है।
भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना एक ऐसे समाज की स्थापना करना था, जहां हर किसी को बराबरी और सम्मान मिले। समाजवादी पार्टी इसी विचारधारा पर चलकर काम कर रही है।
उड़ीसा दौरे का ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री श्रीकांत जेना से हाल में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। श्री यादव ने कहा, “जो सामाजिक न्याय की बात करता है, वह समाजवादी है। उड़ीसा में शोषण और भेदभाव हो रहा है, जिसके खिलाफ हम श्री जेना के साथ मिलकर लड़ेंगे और समाजवादी पार्टी को यहां मज़बूत बनाएंगे।”
ईडी के मुद्दे पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि इस विभाग को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि आर्थिक मामलों के लिए पहले से ही इनकम टैक्स जैसी संस्थाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी का गठन किया था, और आज वही कांग्रेस इससे परेशान है। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी नेताओं को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाया गया।
नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर नकदी निकलने की बात कहते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री के संरक्षण में छिपे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया।
आरक्षण और वक्फ संशोधन बिल पर भी श्री यादव ने अपनी पार्टी की स्पष्ट नीति दोहराई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को लागू करने के पक्ष में है और वक्फ संशोधन बिल का विरोध पहले भी किया गया था और आगे भी किया जाएगा।
कुंभ मेले को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता पिछले कुंभ में शामिल नहीं हुए थे, जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा इस धार्मिक आयोजन में भाग लेती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ में भगदड़ से मरे श्रद्धालुओं की सूची सरकार ने अब तक नहीं जारी की ताकि मुआवजा देने से बचा जा सके।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री श्रीकांत जेना, समाजवादी पार्टी के सांसद श्री राजीव राय समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे।