अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई
अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई
प्रवीण कुमार
इबादतगाहों के आस-पास भारी पुलिस बल रहा तैनात-
चरखारी महोबा । पुलिस अधीक्षक महोबा,पलाश बंसल निर्देशन में मस्जिदों में माह-ए-रमजान में अलविदा की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर चरखारी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न मस्जिदों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस दौरान क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ व नायब तहसीलदार अलोक मिश्रा द्वारा सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखते हुए आगामी पर्व को मनाये जाने की अपील की गयी, साथ ही नगर में अमन चैन बना रहे इसके लिये किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि होने पर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिये जाने की अपील की गयी, जिससे नगर का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सदर पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।