जंतर-मंतर पर समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का कड़ा विरोध
जंतर-मंतर पर समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का कड़ा विरोध
नई दिल्ली, 17 मार्च 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज पार्टी के माननीय सांसदों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का पुरजोर विरोध किया।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए इस प्रदर्शन में सपा सांसदों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नया वक्फ संशोधन विधेयक न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन करेगा, बल्कि उनकी धार्मिक संपत्तियों को भी खतरे में डालेगा।
प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने कहा कि यह विधेयक देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करेगा और अल्पसंख्यक समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिश है। सपा नेताओं ने सरकार से तत्काल इस विधेयक को वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर इसे लागू किया गया तो देशभर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
इस प्रदर्शन में सपा के कई वरिष्ठ नेता, सांसद, कार्यकर्ता, और AIMPLB के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि वे इस विधेयक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा से कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। यह विधेयक जनता के हितों के खिलाफ है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
जंतर-मंतर पर हुए इस विरोध प्रदर्शन ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।
– विशेष संवाददाता