शांति और सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
शांति और सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबकंठ (महोबा)। महोबकंठ थाना परिसर में आगामी त्योहार होली व रमजान को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहारों को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है। हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है इसलिए कोई भी व्यक्ति त्योहारों पर माहौल खराब करने की कोशिश न करे साथ ही उन्होंने किसी भी तरह का हुड़दंग, झगड़ा करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं धर्मगुरु शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी आगामी त्योहारों को एकता एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। इस दौरान संजीव गुप्ता, अनूप पटेल , जयप्रकाश नायक, हरपालसिंह, जयराम, रामाधीन, रविंद्र खरे, साहब अली, शेख मोहम्मद, इमरान आदि शामिल रहे।