अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा विवेचनाओं की समीक्षा, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा विवेचनाओं की समीक्षा, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
महोबा, 20 फरवरी 2025 – अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वंदना सिंह ने आज पुलिस कार्यालय महोबा में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त विवेचकों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा हेतु अर्दली रूम आयोजित किया।
इस दौरान उन्होंने 03 माह से अधिक लंबित मामलों, महिला संबंधी अपराधों तथा अन्य गंभीर अपराधों की विवेचना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विवेचकों को माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी जोर दिया कि विवेचना प्रक्रिया में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।