संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन किया गया
सरीला, हमीरपुर: कस्बे में संत रविदास जन कल्याण समिति, सरीला के तत्वावधान में संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में लल्लूराम वर्मा (संरक्षक), इंजीनियर प्रभु दयाल (अध्यक्ष), मनोज कुमार प्रताप सिंह, गोकुल प्रसाद (अध्यापक), नंदराम मुखिया, परमेश्वरी दयाल, रामकुमार करण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू महासभा), लक्ष्मण सिंह वेद (अध्यक्ष), लक्ष्मीराम वर्मा, संतराम बाबूजी, जय नारायण वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने संत रविदास जी के आदर्शों एवं उनके समरसता संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने उनके जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में समता, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।