महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक
महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक
प्रयागराज, 11 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रयागराज, कौशांबी, कानपुर, सुलतानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ सहित कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, मंडलायुक्तों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई अभियान और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयारियों पर विशेष जोर दिया। बैठक में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था, सुरक्षित स्नान घाटों और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सभी सुविधाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।