कुंभ मेले में VIP प्रोटोकॉल समाप्त, आम श्रद्धालुओं को मिलेगी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कुंभ मेले में VIP प्रोटोकॉल समाप्त, आम श्रद्धालुओं को मिलेगी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज, 02 फरवरी 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान और उनके पहले व बाद में किसी भी प्रकार का VIP प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुंभ मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को समान सुविधा मिलेगी और किसी भी विशिष्ट व्यक्ति को विशेष प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा संकल्प है कि श्रद्धालुओं की आस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस निर्णय से आमजन को सुगम दर्शन और स्नान का अवसर मिलेगा, बिना किसी बाधा के।”
VIP व्यवस्था समाप्त होने से होगा ये लाभ:
- आम श्रद्धालुओं को बिना किसी रोक-टोक के गंगा स्नान का अवसर मिलेगा।
- यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी।
- VIP मूवमेंट के कारण होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।
- कुंभ मेले की पारंपरिक आध्यात्मिकता और समरसता बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय की संत समाज और श्रद्धालुओं ने सराहना की है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें और कोई भी VIP विशेषाधिकार न मिले।
कुंभ मेले के प्रमुख स्नान पर्व:
- मकर संक्रांति (14 जनवरी)
- पौष पूर्णिमा (25 जनवरी)
- मौनी अमावस्या (8 फरवरी)
- बसंत पंचमी (12 फरवरी)
- माघी पूर्णिमा (24 फरवरी)
- महाशिवरात्रि (4 मार्च)
इस निर्णय से कुंभ मेले में समानता और आध्यात्मिकता का संदेश मजबूत होगा और देशभर से आने वाले श्रद्धालु निर्बाध स्नान और दर्शन कर सकेंगे।