महोबकंठ में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारे का आयोजन
महोबकंठ में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारे का आयोजन
देवेंद्र कुमार
महोबकंठ (उत्तर प्रदेश) – कस्बे के तालाब परिसर स्थित नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में शनिवार को भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसके उपरांत प्रभु श्रीराम व बाला जी महाराज का हवन संपन्न हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के बाद शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बे सहित हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो देर रात तक लगातार आती रही। कार्यक्रम में शामिल संगीत कलाकारों ने राम भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान लाखन सिंह पटेल व अन्य भक्तों ने बताया कि वे कई वर्षों से बाला जी महाराज का हवन व विशाल भंडारे का आयोजन कराते आ रहे हैं। इस वर्ष नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के कारण श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।
इस धार्मिक आयोजन में विजय पटेल, मातादीन, कृष्ण कुमार, मंगल सिंह, राजेश, कौशल, युवराज समेत हजारों भक्तों ने भाग लिया और धर्म लाभ अर्जित किया।