पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा IGRS पोर्टल संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा IGRS पोर्टल संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने जनपद के सभी थानों में IGRS पोर्टल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ पुलिस कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में IGRS पोर्टल में हुए आंशिक संशोधनों के बारे में जानकारी दी गई और प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं मानक अनुरूप निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनता को शीघ्र एवं प्रभावी न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि IGRS पोर्टल जनता और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए इसकी कार्यप्रणाली को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना आवश्यक है।
बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित IGRS पोर्टल से जुड़े पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।