कुंभ मेले की त्रासदी: कांग्रेसियों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
कुंभ मेले की त्रासदी: कांग्रेसियों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)
चरखारी, महोबा। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम कुंभ मेले में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम बम्हौरी खुर्द स्थित लाला हरदौल मंदिर पर एकत्र होकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान श्रद्धालुओं के परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।
इस शोकसभा में कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी, ब्लॉक अध्यक्ष नंदराम मुखिया, रामसेवक, धन्ना रामगोपाल, विनोद कुमार, तेज प्रताप, जयहिंद, राजेंद्र, गोरेलाल, जगदीश, अमर सिंह, कालका प्रसाद, खेमचंद, देवेंद्र, हरिनारायण, ठाकुर दास राजपूत, ठाकुर दास लोधी सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल रहे।