छठे राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आरंभ हुआ
छठे राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आरंभ हुआ
छठे राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आरंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) सचिव श्री संजय कुमार, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव श्री अनिल कुमार सिंघल और श्री आनंदराव वी. पाटिल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पांडे, डीओएसईएल के संयुक्त सचिव डॉ. अमरप्रीत दुग्गल, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अमिताभ प्रसाद और शिक्षा मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में बैंड के महत्व का उल्लेख करते हए कहा कि यह विशेष रूप से प्रतिभागियों के बीच अनुशासन और टीमवर्क के साथ उत्कृष्टता हासिल करने की सामूहिक भावना को बढ़ाता है। उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों में इस सामूहिक भावना की उपयुक्तता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेना के क्षेत्रीय केंद्रों की सहायता से और अधिक स्कूल, बैंड सिस्टम लागू करेंगे, जिससे बच्चों के लिए नए अवसर खुलेंगे। श्री संजय कुमार ने सहयोग और सहायता के लिए रक्षा मंत्रालय का हार्दिक आभार व्यक्त किया।